बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चल कर ही हम हो सकते है  जागरूक समाज सेवी-राष्ट्रीय अध्यक्ष इडीवाल            

बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चल कर ही हम हो सकते है  जागरूक समाज सेवी-राष्ट्रीय अध्यक्ष इडीवाल             
X


चित्तौडगढ | अखिल भारतीय सालवी सुत्रकार महासभा के तत्वाधान में आज 1 अप्रैल को राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन सालवी ओजस्वी के निवास चितौडगढ  पर रखें कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सालवी ने बताया कि हमें प्रगति एवं उन्नति के लिए आगे बढ़ना होगा तथा होने वाली रुकावटों को समझते हुए बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। हम आज भी संघर्ष  कर रहे  हैं लेकिन बाबा साहब ने कितना संघर्ष किया हम सभी के लिए ये तब जाकर के यह हालात बने हैं इसे समझना होगा बाबा साहब ने अपने जीवन में कितना संघर्ष किया उतना संघर्ष की हमें आज भी जरूरत है उन्होंने बताया कि नवयुग संस्थान की जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष श्याम सालवी ने बताया कि हमें बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर ही हम समाज में तथा जीवन में उन्नति कर सकते हैं इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन साल की वजह से डॉ. प्रतीक सालवी, भूरेलाल सालवी, हजारीलाल सालवी, उदयपुर से प्रकाश सांचोरा  ,  भॅवरलाल सालवी, लाला जी, श्याम सालवी,  दयावंती सालवी, उदयपुर गिरजा सालवी उदयपुर पार्वती सालवी  चित्तौड़गढ़ पुष्पा सालवी तथा अन्य कई गणमान्य बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए नमन किया।  ओजस्वी ने बताया कि हम सभी समाज के ऐक नाम से को लेकर विवाद से बचना होगा तथा सामाजिक एकता के लिए हमें मानसिक  विशालता लानी होगी तथा समाज के विकास के लिए जागरूक कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को आगे आना होगा, इस दौरान कार्यक्रम संयोजक ओजस्वी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
 

Next Story