कार से नाप देते हैं सैकड़ों किलोमीटर की सड़क, तो करना पड़ सकता है इस प्रॉब्लम का सामना

कार से नाप देते हैं सैकड़ों किलोमीटर की सड़क, तो करना पड़ सकता है इस प्रॉब्लम का सामना
X

आप कार से सफर करते हैं और आपकी कार ओवर हीटेड हो जाये तो समझ लीजिये मामला कूलेंट से जुड़ा हुआ हो सकता है. कार का ओवर हीट होने का संबंध कूलेंट से भी होता है जो कार के इंजन को ठंडा रखने का काम करता है.

 कुछ लोग कार के इतने शौकीन होते हैं कि लंबे-लंबे टूर और ज्यादा दूरी की यात्रायें भी कार से निपटा लेते हैं, लेकिन लंबे सफर पर जाना कभी-कभी मुसीबत की जड़ भी बन जाता है. अगर इसमें इंजन में पड़ने वाले कूलेंट पर ध्यान न दिया जाये. इसलिए आपको बीच-बीच में कार के कूलेंट को भी चेक करते रहना चाहिए और कम होने पर उसकी मात्रा को पूरा कर देना चाहिए. फिर भी कभी आपका सामना ऐसी स्थिति से हो जाये, तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं उनको फॉलो करके इसे सॉल्व कर सकते हैं.

जब भी आप अपनी कार से सफर कर रहे हों और आपकी कार ओवर हीटेड हो जाये तो समझ लीजिये मामला कूलेंट से जुड़ा हुआ है. ओवर हीट होने का संबंध कूलेंट से भी होता है जो कार के इंजन को ठंडा रखने का काम करता है. कभी-कभी ज्यादा दिनों तक इसे बदला न जाये, लगातार कार को काफी दूरी तक बिना रुके चला दिया जाये या कार में कूलेंट की मात्रा कम हो गयी हो तो, कार के इंजन का जरूरत से ज्यादा गरम होना लाजमी है. ऐसे में आप किसी मैकेनिक की मदद ले सकते हैं या इन स्टेप्स के द्वारा खुद भी इसे चेंज कर सकते हैं.

ऐसे बदलें कार में कूलेंट

  • अगर आप की यात्रा के बीच में ऐसा हुआ है तो कार को बंद कर दें.
  • कार के बोनट को खोल दें ताकि इंजन जल्दी से ठंडा हो सके. 
  • इंजन ठंडा होने के बाद कूलेंट के डिब्बे के ढक्कन को खोलें.
  • उसमें पहले वाले पुराने कूलेंट को बाहर निकालें.
  • नए कूलेंट डिब्बे को अच्छे से हिला लें ताकि पूरा सही से मिक्स हो जाए.
  • कूलेंट को रेडिएटर में सावधानी से भरकर कैप को बंद कर दें.
  • कूलेंट लेवल को बाहर से चेक करें सही दिखा रहा है या नहीं.
  • कार के बोनट को बंद कर के गाड़ी स्टार्ट कर के चेक करें और अपनी यात्रा पर निकल जाएं.
Next Story