शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 20900 के नीचे

शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 20900 के नीचे
X

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को कारोबार की सपाट शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 69,500 के नीचे फिसल गया जबकि निफ्टी 20900 के नीचे कारोबार करता दिखा।

बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में दिखी। निफ्टी में टीसीएस, ओएनजीसी और इंफोसिस के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर और एनटीपीसी के शेयर एक-एक फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे। इससे पहले मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 377 अंक गिरकर 69,551 के स्तर पर बंद हुआ।

Next Story