शॉल ओढ़ाकर कुमकुम का तिलक लगा सन्तो से लिया आशीर्वाद

शॉल ओढ़ाकर कुमकुम का तिलक लगा  सन्तो से  लिया आशीर्वाद
X

भीलवाड़ा हलचल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम किया गया। ज़िला मंत्री विजय ओझा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद की प्रमुख टोली द्वारा भीलवाड़ा शहर के प्रमुख पूज्य संत श्री बाबू गिरी महाराज संकट मोचन हनुमान मंदिर पोस्ट ऑफिस के पास पूज्य संत श्री हंसाराम महाराज हरि शेवा धाम श्री बनवारी शरण महाराज हनुमान टेकरी श्री शिवानंद महाराज समेलिया श्री बलराम दास महाराज रपट के हनुमान श्री लक्ष्मन दास महाराज पंचमुखी दरबार श्री राम गिरी महाराज श्री जोगेश्वर दास महाराज सिद्ध बलि हनुमान मंदिर श्री जमना पूरी महाराज जंगजीत महादेव श्री आशुतोष महाराज पूरण दास जी की बगीची श्री मोहन शरण महाराज श्री लाल बाबा आर टी ओ के सामने श्री संत दास महाराज हाथी भाटा श्री गोपाल दास महाराज सांगानेर सभी सन्तो का वि.हि.प प्रान्त के धर्माचार्य प्रमुख डॉ भवानी शंकर शर्मा सामाजिक समरस्ता प्रमुख बद्री लाल विभाग मंत्री गणेश प्रजापत जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बहेड़िया ज़िला धर्माचार्य श्याम लाल शर्मा ज़िला कोषाध्यक्ष सुशील बाठिया नगर उपाध्यक्ष श्याम ओझा नगर सह मंत्री सौम्य मेहता नगर के सत्यनारायण शर्मा द्वारा श्री फल व शॉल ओढ़ाकर कुमकुम का तिलक लगाकर सभी ने सन्तो से आशीर्वाद लिया

Next Story