पहाड़ों में बर्फबारी के चलते बदला मौसम , शीत हवाओं के चलने से गिरा पारा

पहाड़ों में बर्फबारी के चलते बदला मौसम , शीत हवाओं के चलने से गिरा पारा
X

फरवरी के महीनें को खत्म होने में बस चंद दिन बचे हैं लेकिन देशभर में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. उत्तर भारत में लोगों को कंपकंपाती वाली ठंड से राहत जरूर मिली है लेकिन तापमान में गिरावट अभी भी जारी है. भले ही ठंड के कारण अब लोगों का नाक लाल न हो रही हो पर फरवरी के आखिरी तक ठंड जारी रहेगी. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंडी हवांए चल रही है जिससे की तापमान में लगातार बदलाव देंखे जा रहे हैं. देश में दिन के समय धूप के चलते मौसम सुहावना सा बना हुआ रहता है वहीं सुबह शाम लोगों को शीतलहरों का सामना करना पड़ रहा है

कैसा है दिल्ली का मौसम

दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकांश तापमान 24.2 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार (24 फरवरी) को अधिकांश तापमान 25 डिग्री रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा.

फरीदाबाद से चंडीगढ़ में बदला मौसम

मंगलवार को हल्की बारिश के बाद दिल्ली-NCR के साथ-साथ  चंडीगढ़ से फरीदाबाद में मौसम बदल गया है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी गई.

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और बर्फबारी का प्रकोप जारी है. बर्फबारी के चलते बड़ी संख्या में लोग कश्मीर और श्रीनगर घुमने के लिए पहुंच रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले बुधवार तक बारिश और बर्फबारी का दौर चलता रहेगा.

 उत्तर प्रदेश मे बारिश की संभावना

फरवरी में अब बस कुछ चंद दिन बचे हैं उत्तर प्रदेश में आखिरकार धुंध छट चुकी है. अब दिन में यूपी में सूरज की तपिश तो बढ़ रही है वहीं सुबह और शाम को ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखी जाती है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन तक तापमान में और बढ़ोत्‍तरी देखी जा सकेगी.

Next Story