मांडलगढ़ क्षेत्र में बदला मौसम बारिश ने बढ़ाई चिंता

X
By - Bhilwara Halchal |2 March 2024 1:13 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि से ही लागा है जहां क्षेत्र के गांवों में तेज गर्जना के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसने किसानों की चिंता बढ़ दी है क्योंकि इस समय क्षेत्र में सरसों ,चना जौ ,जीरा आदि फसलों की कटाई ,की जा रही हैं अगर ऐसे समय में तेज़ बारिश होती है तो इन किसानों में भारी नुक़सान होगा ।
Next Story