सवाईपुर क्षेत्र में बदला मौसम, बारिश ने बढ़ाई अन्नदाता की चिंता

सवाईपुर क्षेत्र में बदला मौसम, बारिश ने बढ़ाई अन्नदाता की चिंता
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर तहसील क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि से ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर दिखाई देने लगा है, जहां क्षेत्र के गांवों में तेज गर्जना के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है, कुछ देर तक बिजली आपूर्ति भी बंद रहे, बारिश ने क्षेत्र के अन्नदाताओं की चिंताएं बढ़ गई है । ढ़ेलाणा के किसान भैरूलाल जाट ने बताया कि शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद से ही क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इस समय क्षेत्र में सरसों, चना, जौ, जीरा आदि फसलों की कटाई की जा रही है, अगर ऐसे समय में तेज बारिश होती है तो इन किसानों में भारी नुकसान होगा, वहीं क्षेत्र में अफीम की फसल पर चिराई-लुवाई की जा रही है, इस पर तेज बारिश का असर पड़ेगा ।।

Next Story