दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम का मिजाज, आज फिर रिमझिम फुहारों के आसार

दिल्ली-एनसीआर में  बारिश से बदला मौसम का मिजाज, आज फिर रिमझिम फुहारों के आसार
X

दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को एकाएक बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल ही राजधानी दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। हालांकि, तापमान में खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। उधर, शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है। बारिश बंद होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पीक आवर में सड़कों पर वाहन अधिक होने और जलभराव के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

 शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा को छोड़कर बाकी सभी जगह कुछेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। शनिवार को मौसम साफ रहेगा। रविवार, सोमवार को यलो अलर्ट है। भारी बारिश और बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। गुरुवार को अमृतसर का तापमान 36.7 सेल्सियस रहा। विभाग के मुताबिक इस दौरान तापमान में ज्यादा बदलाव दर्ज नहीं किया गया। पंजाब के कई जिलों जैसे लुधियाना, पठानकोट में बारिश हुई।

बारिश के बाद नोएडा में कई जगह लगा जाम 
नोएडा में देर शाम हुई तेज बारिश के बाद शहर में कई मार्गाें पर जाम लग गया। पीक आवर में सड़कों पर वाहन अधिक होने और जलभराव के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। एलिवेटेड रोड से उतरते समय सेक्टर-60 चौराहे के पास जलभराव होने के कारण काफी देर तक जाम लगा रहा। वहीं, नोएडा- दिल्ली लिंक रोड पर भी पीक आवर में वाहन काफी देर तक फंसे रहे। इसके अलावा दोपहर के समय नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर- 144 के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके कारण रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई। थोड़ी देर बाद यातायात पुलिस ने ट्रक हटवाकर ट्रैफिक सुचारु करवाया। वहीं, सुबह 10.30 बजे संदीप पेपर मिल मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण काफी देर तक जाम लगा रहा। ब्यूरो

Next Story