ट्राले से टकराई बारातियों की कार, हादसे में दूल्हे सहित चार की दर्दनाक मौत
X
By - Bhilwara Halchal |5 Nov 2023 10:48 AM IST
मोगा। पंजाब के मोगा स्थित अजितवाल कस्बे के निकट दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फाजिल्का के गांव फौजा से लुधियाना के बद्दोवाल में जा रही दूल्हे की कार सड़क पर पराली से भरे खड़े ट्राला से जा टकराई। हादसे में दूल्हा सुखबिंदर सिंह सहित चार की मौत हो गई।
इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो की जगरांव के अस्पताल में मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं थाना अजितवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story