नव प्रवेशी का स्वागत कर मनाया प्रवेशोत्सव

नव प्रवेशी का स्वागत कर मनाया प्रवेशोत्सव
X


चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में चलाये जा रहें प्रवेशोत्सव के अन्तर्गत नेतावल महाराज पीईईओ परिक्षेत्र के राप्रावि चन्द्रपुरा में नवप्रवेशी बालक-बालिकाओं का स्वागत, अभिनन्दन कर लेखन सामग्री का वितरण किया। संस्था प्रधान गोवर्धन लाल आचार्य ने बताया कि राउप्रावि चन्द्रपुरा तुम्बडिया में हर्षोल्लास से प्रवेशोत्सव मनाया। इस अवसर पर 85 नवप्रवेशी बालक-बालिकाओं को प्रवेश देकर उनका माल्यापर्ण, तिलक व मुह मीठा कराकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। आयोजन की अध्यक्षता समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी आलोक सिंह राठौड तथा मुख्य अतिथि श्रेयांश सिसोदिया, दीपक पगारिया विकास डाड, दामिनी सिसोदिया, मिता माहेश्वरी, नीरज अग्रवाल, आयुष बाधमार, बनवारी तंवर, वंदना डाड, प्रीति डाड, वर्षा अग्रवाल, पूजा शर्मा, रमेश सेन ने नवप्रवेशी सुमन जटिया, नितेश पुर्बिया, टम्मू भील, कविता भील, राहुल भील, खुशनुर बानो, मदन पुर्बिया का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर हेमेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जेसीआई चित्तौड़ चेटक संस्था को प्रेरित 85 बालक-बालिकाओ को शिक्षण सामग्री का वितरण कराया। प्रवेशोत्सव में संस्था के दानदाता विकास डाड द्वारा 85 जरूरतमंद विद्यार्थियों को लेखन सामग्री यथा उत्तर पुस्तिका, ज्योमेट्री बॉक्स आदि का वितरण कर जेसीई चित्तौड चेटक ने अपने दायित्व को निभाया जो सराहनीय है। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति हेमेन्द्र कुमार सोनी द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की पहचान बताते हुए 2 दिव्यांग विद्यार्थी को चिन्हीत किया गया। इस अवसर पर चतुर्भुज पुर्बिया, पिंटू पुर्बिया, सत्यनारायण सेन, लाभु जाट, भैरू लाल गाडरी, अल्लानुर, हकीम खान, उकार भील, हजारी पुर्बिया, रोशन लाल, तमन्ना खान, शम्भु लाल जटिया, भैरू लाल पुर्बिया, मोहम्मद खान, सुशीला दरोगा, ललिता सेन, मोतिया पुर्बिया आदि उपस्थित रहें।
 

Next Story