बाइक यात्रा रैली का भीलवाड़ा आने पर स्वागत
भीलवाड़ा । जिला माहेश्वरी महिला संगठन, श्रीनगर माहेश्वरी सभा और भोपालगंज माहेश्वरी क्षेत्रिय सभा ओर भोपालगंज माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान से आज उदयपुर से बाइक पर लोहार्गल जाने वाले युवाओं का स्वागत सत्कार किया गया
समाज के युवाओं को इस दिशा में एक नया कदम मिलने जा रहा है कि हम अपने समाज के उत्पत्ति स्थान को एक नया आयाम दे और उसकी पहचान को विश्व भर में सभी को सभी लोग उसको जान सके इस हेतु उदयपुर के युवा उत्साही कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता अतुल माहेश्वरी और प्रकाश माहेश्वरी ने यह कार्य आज बाइक पर जाने का निर्णय कर यह मुकाम हासिल करने का निश्चय किया है
श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नारानीवाल , सचिव राजेंद्र कचोलिया माहेश्वरी महिला संगठन के अध्यक्ष सीमा कोगटा सचिव प्रीति लोहिया नगर सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया मंत्री अतुल राठी भोपालगंज क्षेत्रीय सभा अनिल झंवर, दिनेश जागेटिया, मधु देवपुरा ने उन्हें माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत कर उन्हें यह सम्मान दिया और कहा कि इस कार्यक्रम में हम आपके साथ हैं प्रदेश सचिव अनिला अजमेरा ने भी उन्हें शॉल उड़ाकर उनका सम्मान किया।
सभा उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी के अनुसार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर युवाओं के उत्साहवर्धन में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम प्रभारी कल्पना सोमानी ,निशा सोनी भारती बाहेती, रीना डाड, अनीता सोमानी ,सुधा चांडक ,अमिता मूंदड़ा, आशा माहेश्वरी, सुनीता सोमानी ,सुमन सोमानी राधा न्याति, कृष्ण गोपाल जागेटिया, सत्यनारायण मुन्दडा,दिलीप तोषनीवाल, लक्ष्मीनारायण काबरा ,प्रमोद डाड,दिनेश काबरा ,शांतिलालडाड लादू लाल सोनी ,अरविंद चैचानी , कैलाश तोतला सहित सभी पदाधिकारियों ने बाइकर्स का जोरदार स्वागत किया।