फिल्म अभिनेता मिलींद का किया स्वागत

फिल्म अभिनेता मिलींद का किया स्वागत
X


चित्तौड़गढ़। फिल्मी दुनिया एक सपनों का संसार है, यहॉ हर आदमी नाम कमा सकता हैं, लेकिन प्रतिभा के साथ साथ हौसला भी होना चाहिए यह बात बुधवार को जाने माने फिल्म अभिनेता मिलीन्द गुणाजी ने शहर में स्थित वोरियर जिम मंे कही। फिल्म अभिनेता गुणाजी ने कहा कि उनकी एक शुटिंग चितौडगढ मे चल रही है। चितौडगढ के बारे में बताते हुए मिलीन गुणाजी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जगह है। यह भूमि वीर विरांगनाओ की है। यहॉ का कण कण शौर्य और बलिदान की कहानी कहता है। उन्होने कहा कि दूर्ग देख अभिभुत हुए जिम पहूंचने पर फिल्म अभिनेता मिलीन्द का ज्योति लोट, जेकी लोट ने माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दोरान ऋषिराज सिंह, गजेन्द्रसिंह, पार्षद विजय चौहान, अनिल जदिया, लवीन वासवानी, राहुल यादव, अक्षर लोट, नितिन कुमावत, प्रीतम सुखवाल, विजय आमेरिया, तुषार छीपा, यशस्वी लोट, पुर्वा विरवाल, शीतल लक्षकार, दीक्षा गोस्वामी, शबनेज खान, अनमोल राठोड, अंकित मीणा, विशाल रावणा राजपुत, शिव प्रजापत आदि ने माल्यापर्ण व मेवाडी पाग पहना कर अभिनेता का स्वागत किया।
 

Next Story