रोजगार अवसर को लेकर निकाली जा रही जागरूतकता रैली का किया स्वागत
चित्तौड़गढ़। भारतीय नौसेना में रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूकता अभियान के तहत एक मोटर कार रैली कोमोडोर एम एम राजू के नेतृत्व में शनिवार को सैनिक स्कूल में पहुँची। यह कार रैली पूर्वी तट से भारत के पश्चिमी तट तक सभी तटीय राज्यों से गुजरते हुए लगभग 7,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। सैनिक स्कूल में पहुंचने पर स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स को भारतीय नौसेना के बारे में जानकारी दी गई। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस ‘शं नो वरुणः’ अभियान को पूर्वी नौसेना कमान के कोलकाता स्थित नेवल बेस आईएनएस नेताजी सुभाष से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान के उद्देश्यों में समुद्री चेतना को प्रोत्साहित करना, आजादी का अमृत महोत्सव मनाना, अग्निपथ योजना सहित भारतीय नौसेना में रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवा पीढ़ी को नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के तहत स्कूल के शंकर मेनन सभागार में कैडेट्स को भारतीय नौसेना सम्बन्धी एक लघु फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर कोमोडोर एम एम राजू ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भारतीय नौसेना एंव सेना के बारे में युवाओं को प्रोत्साहित करना हैं। उन्होंने कैडेट्स के द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का एक-एक करके निराकरण किया और कैडेट्स को भारतीय नौसेना में जाने के लिए प्रेरित किया। कमांडर नीलम कांडपाल ने भारतीय नौसेना में भर्ती प्रकिया एवं भारतीय सेना में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में छात्रों को बताकर उन्हें भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया। इसी कार रैली के अंतर्गत सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र स्कूल क्रमांक 3711 लेफ्टिनेंट कमांडर हरी राम पुनिया भी शामिल रहे। कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट श्रीवास्तव ने कोमोडोर राजू को स्कूल की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।