सैनिक स्कूल की उपविजेता टीम का किया स्वागत

सैनिक स्कूल की उपविजेता टीम का किया स्वागत
X


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल की टीम ने स्कूल के प्राचार्य कर्नल सौम्यब्रत धर, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में रीवा में आयोजित हुई अंतर क्षेत्रीय सैनिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, हिंदी-अंग्रेजी वाद-विवाद, डांस एवं हिंदी नाटक का आयोजन किया गया।  बाबूलाल शिवरान ने बताया कि अंतर क्षेत्रीय सैनिक स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में बेस्ट मास्टर ऑफ सेरिमनी सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की कैडेट तारुषि चौधरी रही। प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल मैनपुरी, रीवा, चित्तौड़गढ़, झाँसी की टीमों ने भाग लिया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम ने वरिष्ठ अध्यापक चंद्रकांत लक्ष्मण भंडारकर, अध्यापिका आशा एवं पीटीआई कंपनी हवलदार मेजर जालम सिंह के नेतृत्व में भाग लिया। टीम के स्कूल पहुंचने पर सभी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी ने कैडेट्स की इस सफलता पर बधाई दी।
 

Next Story