घर से पानी लेने गया था, रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश, फैली सनसनी

घर से पानी लेने गया था, रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा । मंडपिया स्टेशन इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति की लाश पाई गई। उसके सिर में चोट के निशान भी मिले हैं। अभी घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाये हैं। आशंका ट्रेन की चपेट में आने की जताई जा रही है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के गांव मावता का निवासी समरथ (40) पुत्र मोहनलाल कुमावत अभी मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में रह रहा था।
समरथ सुबह साढ़े सात बजे घर से पानी लाने क्षेत्र में ही स्थित पानी की टंकी के लिए गया था, लेकिन वह घर लौटकर नहीं आया। परिजनों की चिंता बढ़ गई। वे समरथ की तलाश में जुट गये। इस दौरान समरथ मंडपिया स्टेशन क्षेत्र स्थित देवनारायण मंदिर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत बताया गया।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसके साथ घटना क्या हुई। वह ट्रैन की चपेट में आया या उसके साथ कोई और घटना घटित हुई। फिल्हाल मंगरोप पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story