कार के सस्पेंशन में किन कारणों से आ जाती है परेशानी, जानें किस तरह बढ़ाएं उम्र

कार के सस्पेंशन में किन कारणों से आ जाती है परेशानी, जानें किस तरह बढ़ाएं उम्र
X

देश में हर साल बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होती है। लेकिन कुछ लापरवाहियों के कारण कार के सस्पेंशन में परेशानियां आने लगती हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर आप भी अपनी कार के सस्पेंशन की उम्र को आसानी से बढ़ा सकते हैं।

किन कारणों से परेशानी
कार के सस्पेंशन में कई कारणों से परेशानी हो जाती है। एक बार इसमें परेशानी हो जाए तो फिर कार में कई और तरह की समस्याएं भी आने लगती हैं। ऐसे में अगर आपकी कार में सस्पेंशन की परेशानी आ जाए तो उसे जल्द सही करवाना बेहतर होता है।

 गढ्डे में ना चलाएं कार
कार को सबसे ज्यादा नुकसान खराब सड़क पर चलाने से होता है। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि कार को खराब और गढ्डे भरी सड़क पर चलाने की जगह सही सड़क पर कार को चलाया जाए। ऐसा करने से ना सिर्फ आप बेहतर एवरेज ले पाएंगे, बल्कि कार के सस्पेंशन को भी खराब होने से बचाया जा सकेगा। खराब सड़क पर कार चलाने से सस्पेंशन टूट भी सकता है जिसके कारण कार के निचले हिस्से में बड़ा नुकसान भी हो सकता है।

 
ना करें ओवरलोडिंग
किसी भी कार को एक खास वजन का भार उठाने के लिए बनाया जाता है। कंपनी की ओर से कार में जरूरत के मुताबिक ही सस्पेंशन को ट्यून भी किया जाता है। लेकिन अगर क्षमता से ज्यादा वजन के साथ कार को चलाया जाता है तो इससे भी कार का सस्पेंशन खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

 
एक्सेसरीज से होता है नुकसान
कुछ लोग कार की सेफ्टी और अपने शौक को पूरा करने के लिए कार पर जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज लगवा लेते हैं। इससे उनका शौक तो पूरा हो जाता है लेकिन इसका उल्टा असर कार के सस्पेंशन पर होता है। कई बार ये एक्सेसरीज इतनी भारी होती है कि कार का वजन भी काफी बढ़ जाता है। जरूरत से ज्यादा वजन होने के कारण कार चलाने पर सस्पेंशन को नुकसान होता है।

 
तेज ब्रेक लगाने से नुकसान
अगर आपको कार चलाने के दौरान तेज ब्रेक लगाने की आदत है तो इसे जल्द सुधार लीजिए। ऐसा न करने पर सुरक्षा पर खतरे के साथ ही आपकी कार को भी नुकसान होता है। तेज ब्रेक लगाने के कारण कार अचानक से रुकती है जिससे सारा वजन कार के आगे वाले सस्पेंशन पर आ जाता है। बार-बार ऐसा करने पर कार का सस्पेंशन कमजोर हो जाता है और ध्यान ना दिए जाने के कारण खराब हो जाता है।

Next Story