पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच क्या हुई बात? चीन के विदेश मंत्रालय का सामने आया बयान

पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच क्या हुई बात? चीन के विदेश मंत्रालय का सामने आया बयान
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा का समापन करते हुए इसे बेहद सार्थक बताया और वह वहां से यूनान रवाना हो गए।  15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी ने वहां सम्मेलन में भाग लिया और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुरुवार को साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में BRICS नेताओं की मीडिया ब्रीफिंग से पहले बातचीत करते देखे गए। दोनों नेताओं के बीच बातचीत का एक वीडियो भी सामने आया है।

दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई इस संछिप्त बातचीत में किन मुद्दों पर चर्चा हुई ये भी अब सामने आ गया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच क्या-क्या बात हुई। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि शी जिनपिंग ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। दोनों नेताओं ने वर्तमान चीन-भारत संबंधों और साझा हित के अन्य सवालों पर स्पष्ट और गहन विचारों पर चर्चा की।

सीमा पर शांति बनाए रखने पर हुई चर्चा

इस दौरान ने इस बात पर जोर दिया कि  चीन-भारत संबंधों में सुधार दोनों देशों और लोगों के साझा हितों को पूरा करता है और दुनिया और क्षेत्र की शांति, स्थिरता और विकास के लिए भी अनुकूल है। दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों के समग्र हितों को ध्यान में रखना चाहिए और सीमा मुद्दे को ठीक से संभालना चाहिए जिससे संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में शांति की रक्षा की जा सके।

भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत के दौरान शी चिनफिंग को पूर्वी लद्दाख में LAC पर अनसुलझे मुद्दों पर भारत की चिंताओं से अवगत कराया। क्वात्रा के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और एलएसी का सम्मान भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है।

BRICS समिट की शुरुआत से पहले ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि जोहान्सबर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में बाली में हुई G20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच संक्षिप्त बातचीत की खबरें आई थीं।

 भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव

गौरतलब है कि गलवान घाटी में हुए विवाद के बाद जून 2020 से अब तक दोनों देशों के बीच 19 राउंड की बातचीत हो चुकी है। दोनों पक्षों के बीच आखिरी बार 13-14 अगस्त 2023 को बातचीत हुई है। दोनों देश अब LAC पर सेना के डिसइंगेजमेंट की कोशिश कर रहे हैं।

 

Next Story