रूख बदला तो शिलालेख रूपी सब्जबाग का क्या होगा
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते जो कार्य पिछले साढे चार वर्षो में चर्चाओं मंे तक नहंी थे, उनके लिये सत्तारूढ दल द्वारा आनन-फानन मंे शिलालेख लगाकर जनता को अपने पक्ष में करने का ताबड़ तोड़ कार्य किया गया है। इस दौरान कई योजनाओं के बिना बजट स्वीकृति के भी करोड़ों रूपये के कार्यो का शिलान्यास कर जनता को सब्जबाग दिखाने मंे कोई कोर कसर नहीं रखी है, लेकिन चुनावी जंग में सत्ता का रूख बदला तो शिलालेख रूपी सब्जबाग का क्या हश्र होगा यह कहना मुश्किल है। इतना ही नहीं जिन कार्यो के लिये बजट उपलब्ध था, लेकिन समय पर उनका निर्माण कार्य भले ही पूरा नहीं हो पाया हो लेकिन आचार संहिता की संभावना के मद्देनजर आनन-फानन मंे लोकार्पण कर विकास कार्यो की सौगात देने में जिले मंे होड़ लगी रही।
संस्कृत विद्यालय मंे डोम का किया शिलान्यास
रामदेवजी का चंदेरिया में राजकीय संस्कृत विद्यालय में यूआईटी द्वारा स्वीकृत डोम का शिलान्यास एवं क्रमोन्नत विद्यालय का शुभारंभ समारोह राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। अध्यक्षता उप सभापति कैलाश पंवार ने की। कार्यक्रम अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विद्यालय स्टॉफ की मौजूदगी में आयोजित हुआ। संस्था प्रधान निर्भय सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर जाड़ावत ने कहा कि शिक्षा के लिए राज्यसरकर कटिबद्ध है। 50 दिन पहले की घोषणा का कार्य शुरू हुआ है। इस मौके पर सभापति संदीप शर्मा, विजय चौधरी, पार्षद राजेश सरगरा, सुशील जटिया, गजानंद शर्मा, नवरतन जीनगर, शंभुलाल प्रजापत, करण माली, सोहन सिंह, श्यामलाल विरवाल, कैलाश भांभी, राजकुमार भांभी, नारायण जटिया, लखमलाल सुथार, नारू भोपा जी सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।