व्हाट्सएप ने बंद किए 29 लाख से ज्यादा अकाउंट, कहीं आपका नंबर तो नहीं ?

व्हाट्सएप ने  बंद किए 29 लाख से ज्यादा अकाउंट, कहीं आपका नंबर तो नहीं ?
X

इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप  ने एक साथ 29 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है। यह अकाउंट एक जनवरी से 31 जनवरी के बीच बंद किए गए हैं। कंपनी ने कहा कि इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बंद किया गया है। इनमें से करीब 10 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स को सक्रिय रूप से बैन किया गया है। इससे पहले दिसंबर 2022 में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने देश में 36 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था। 

 

शिकायत के आधार पर बैन हुए अकाउंट्स

व्हाट्सएप ने बताया कि जनवरी के महीने के लिए कंपनी को भारत से 1,461 शिकायतें मिलीं थी और प्लेटफॉर्म ने 195 शिकायतों पर कार्रवाई की है। 1,461 शिकायतों में से 1,337 शिकायतें प्रतिबंध अपील के लिए थीं और बाकी सपोर्ट और सिक्योरिटी से संबंधित थीं। कंपनी ने आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

नए आईटी अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

व्हाट्सएप ने इन अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया गया है। बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है।

दिसंबर में बंद हुए थे 36 लाख से ज्यादा अकाउंट्स

व्हाट्सएप ने कहा कि पिछले टिकट और डुप्लिकेट टिकट को छोड़कर सभी शिकायतों का जवाब दिया जाता है और उन पर कार्रवाई भी की जाती है। बता दें कि दिसंबर में व्हाट्सएप ने देश में 36.77 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिसमें से 10 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया था। 

Next Story