व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द ही ग्रुप में 1,024 लोगों को जोड़ सकेंगे
X
By - Bhilwara Halchal |11 Oct 2022 3:41 AM GMT
बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप्स का फायदा बिजनेस अकाउंट को मिल सकता है । व्हाट्सऐप जल्द अपने यूजर्स को ग्रुप में 1 हजार से ज्यादा लोगों को जोड़ने की अनुमति दे सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फीचर एंड्रॉइड और आईओएस के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर पहले से उपलब्ध है। बता दें कि पहले व्हाट्सऐप ग्रुप में 256 लोगों को जोड़ा जा सकता था, जिसे इस साल बढ़ा कर 512 कर दिया गया था। अब मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस संख्या को दोगुना कर सकता है। वा बीटा इन्फो के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द ही ग्रुप में 1,024 लोगों को जोड़ सकेंगे। इस साल की शुरुआत में इस लिमिट को 256 से बढ़ाकर 512 किया गया था। रिपोर्ट आगे बताती है कि यह फीचर पहले से ही एंड्रॉइड और आईओएस के लिए व्हाट्सऐप बीटा पर उपलब्ध है। हालांकि, यह फिलहाल बीटा टेस्टर्स की एक निश्चित संख्या तक सीमित है। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भविष्य के अपडेट में इस फीचर को और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
रिपोर्ट में केवल संख्या बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है। इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के जोड़े जाने के बाद भी ग्रुप छोटे व्हाट्सऐप ग्रुप के समान ही काम करेंगे। निश्चित तौर पर, बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप्स का फायदा बिजनेस अकाउंट को मिलेगा। इसके साथ ही एनजीओ या अन्य सर्विस देने वाले ग्रुप को भी इस फीचर का फायदा मिल सकता है। टेलीग्राम के सामने ये संख्या अभी भी कई गुना कम है। बताते चलें कि व्हाट्सऐप प्रतिद्वंदी एक ग्रुप में 2,00,000 लोगों को जोड़ने का मौका देता है। इससे अलग बता दें कि पिछले महीने के अंत में, व्हाट्सऐप ने कॉल लिंक नाम से एक नए फीचर को सितंबर के आखिर तक रोल आउट करने का ऐलान किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स एक नई कॉल शुरू कर सकेंगे या पहले से चल रही किसी कॉल में शामिल हो सकेंगे। कॉल टैब के अंदर कॉल लिंक ऑप्शन को जोड़ा जाएगा। यूजर्स, ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए एक लिंक बना सकेंगे, जिसे आसानी से अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा सकेगा
Next Story