सीएम योगी हुए नाराज तो एक्‍शन में आई यूपी पुल‍िस, एक द‍िन में धार्मिक स्थलों से उतरवाए 3 हजार से ज्‍यादा लाउडस्पीकर

सीएम योगी हुए नाराज तो एक्‍शन में आई यूपी पुल‍िस, एक द‍िन में धार्मिक स्थलों से उतरवाए 3 हजार से ज्‍यादा लाउडस्पीकर
X

लखनऊ। प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की संख्या व ध्वनि फिर से बढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नाराजगी के बाद एक बार फिर कार्रवाई के कदम बढ़े हैं। प्रदेश में अभियान के तहत सोमवार को धार्मिक स्थलों पर मानक के विरुद्ध लगे 3,238 लाउडस्पीकर हटवाए गए।

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार, अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक एक माह में अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को सभी जिलों में सुबह पांच बजे से सात बजे के मध्य सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों पर 61,399 स्थानों पर चेकिंग की गई। पुलिस टीमों ने मानक के विपरीत पाए गए 7,288 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई, जबकि निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि पर चल रहे 3,238 लाउडस्पीकर उतरवाए गए। स्पेशल डीजी के अनुसार निर्धारित ध्वनि मानक का उल्लंघन कर रहे लोगों को नोटिस देकर कड़ी कार्रवाई की चेतवानी भी दी गई है।

Next Story