जब हेमा मालिनी ने गाया सिक्षाष्टकम भजन, मथुरा के राधारमण मंदिर में झूम उठे भक्त
मथुरा. फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के बाद राजनीति में सफलता हासिल करने वाली सांसद हेमा मालिनी ने भगवान राधारमण मंदिर में अपने भजनों की प्रस्तुति दी. एक कलाकार के साथ-साथ हेमा मालिनी के गायक स्वरूप को देख लोग हतप्रद थे. मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने इस भजन प्रस्तुति को भगवान कृष्ण की कृपा बताई.
सांसद हेमा मालिनी की कृष्ण भक्ति से सभी भली भांति परिचित है. कुछ दिन पूर्व हेमा मालिनी ने जवाहर बाग में रास प्रस्तुति दी थी. समय-समय पर वो मथुरा-वृन्दावन में लोगों के सामने अपनी कला के माध्यम से भक्ति का प्रदर्शन करती ही रहती है. वहीं शनिवार को वृन्दावन के राधारमण मंदिर में उन्होंने राधा कृष्ण की भक्ति से सराबोर जो भजन गाए उन्हें सुनकर न केवल देसी बल्कि विदेशी भक्त भी पूरी भक्ति से सराबोर हो उठे. सांसद हेमा मालिनी ने सिक्षाष्टकम के द्वारा अपनी मधुर वाणी का स्वर लोगों के सामने रखा तो पूरे मंदिर में तालियां बज उठी. लोग राधा कृष्ण के जयकारा लगाने लगे.
कहा- सब राधारमण जी के आशीर्वाद से ही हुआ
हेमा मालिनी ने बताया कि अभी तक उन्होंने नृत्य के द्वारा तो भगवान की भक्ति की है, लेकिन आज जो भजन गायन हुआ वह राधारमण जी के आशीर्वाद से ही हुआ. उन्होंने कहा कि नृत्य तो वह पहले भी कर चुकी थी, लेकिन आज जीवन में पहली बार गायन करने का मौका मिला. उन्होंने इसका पूरा श्रेय राधारमण मंदिर के सेवायत पुण्डरीक जी गोस्वामी महाराज को दिया.