स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उठाया सवाल तो भड़कीं कांग्रेस नेत्री, पूछा- आप विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं?

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर उठाया सवाल तो भड़कीं कांग्रेस नेत्री, पूछा- आप विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं?
X

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है, वह राहुल गांधी के ही हो सकते हैं। ऐसे संस्कार उन्हें सोनिया गांधी से ही मिल सकते हैं। ईरानी ने कहा कि जब तक कांग्रेस की डोर राहुल और सोनिया के पास है, तब तक उनके नेता पदोन्नति के लिए इस तरह की बयानबाजी करते रहेंगे। 

कई बार मेरे खिलाफ की टिप्पणी 
दो दिन पहले कांग्रेस ने दिल्ली के राजघाट में संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया था। जो राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ थी। इसी दौरान भाषण देते वक्त श्रीनिवास ने ईरानी पर टिप्पणी की थी। जिसे लेकर सांसद ने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उनके खिलाफ टिप्पणी की हो। ईरानी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे पता है कि आवाज तो युवा कांग्रेस की थी, लेकिन शब्द राहुल गांधी और संस्कार सोनिया गांधी के थे। जब तक राहुल और सोनिया कांग्रेस में हैं, तब तक प्रमोशन चाहने वाले नेता मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहेंगे।


भाजपा ने वीडियो भी बनाया 
बीजेपी ने कांग्रेस और श्रीनिवास पर हमला करने के लिए एक वीडियो बनाया है। जिसमें उन्होंने पार्टी के सीनियर लीडर को सेक्सिस्ट जैसे शब्द इस्तेमाल करते हुए दिखाया है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस कांग्रेस महिला द्वेष और महिलाओं के लिए नफरत का अड्डा बन गई है। 


 पढ़िए क्या कहा था श्रीनिवास ने? 
हिंदी में भाषण देते हुए श्रीनिवास ने कहा था कि बीजेपी का मतलब महंगाई है। जो लोग 2014 में महंगाई को डायन कहते थे, आज उन्हीं लोगों ने उसी डायन को सजाकर बेडरूम में बैठा दिया है। स्मृति गूंगी-बहरी हो चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा श्रीनिवास और कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए दुष्प्रचार कर रही है। भाषण वाली वीडियो के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।  


कांग्रेस ने कहा- 'संस्कार' आरएसएस के 
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की कथित टिप्पणी को लेकर पार्टी नेतृत्व की तीखी आलोचना करने पर मंगलवार को पलटवार किया। पार्टी ने कहा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थे और 'संस्कार' आरएसएस के। ईरानी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि स्मृति ईरानी जी आप विक्टिम कार्ड क्यों खेलती हैं? मेरा एक सवाल है- आप लखीमपुर-हाथरस कांड, शाहजहांपुर यौन शोषण पर चुप रहती हैं। बीजेपी सांसद होने पर भी आप चुप रहती हैं। 

Next Story