पुत्रवधु ने बेटे की टीसी कटवाई तो सास ने स्कूल जाकर प्रिंसीपल को धमकाया, मारपीट की कोशिश, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला के अपने बेटे की स्कूल से टीसी कटवाने के बाद स्कूल पहुंची सास ने टीसी काटने की बात को लेकर महिला प्रिंसीपल से न केवल अभद्रता की, बल्कि उनके साथ मारपीट की भी कोशिश की। प्रिंसीपल ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताते हुये कारोई थाने में केस दर्ज करवाया है।
कारोई थाने के एएसआई अयूब मोहम्मद के अनुसार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूडिय़ा की प्रिंसीपल नीलम चौधरी 45 पुत्री रामस्वरुप चौधरी ने एक महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रिंसीपल नीमल बताया कि 18 सितंबर को वे, विद्यालय परिसर में अपने कार्यालय में कामकाज कर रही थी, तभी एक पूर्व विद्यार्थी कन्हैयालाल गाडरी पुत्र शंकर लाल गाडरी की दादी वहां आई। वह, प्रिंसीपल के कार्यालय में आई और उनके साथ गाली-गलौच करने लगी और मारने की कोशिश की। कार्यालय में शोर-शराबा किया। जाते हुये प्रिंसीपल को हाथ-पैर तुड़वाने और देख लेने की धमकी दी। प्रिंसीपल नीलम ने रिपोर्ट में बताया कि पूर्व विद्यार्थी की माता को टीसी देने से नाराज होकर यह महिला स्कूल आई थी। दो दिन पहले उसका बेटा भी स्कूल आया था, जो भी धमकी देकर गया था। प्रिंसीपल नीलम ने रिपोर्ट में पुलिस से प्रोटेक्शन मांगा है। नीलम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसकी जांच थाना प्रभारी हंसपाल कर रहे हैं।
