दिल्ली में जब बढ़ा प्रदूषण तो कितनी गाड़ियों का कटा चालान, नंबर हैरान करने वाला
नई दिल्ली : पल्यूशन कंट्रोल करने के लिए जब दिल्ली में ग्रैप-3 और ग्रैप-4 लगाया गया था, तब दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और एनडीएमसी ने पल्यूशन की रोकथाम के लिए अपने-अपने इलाकों में कई काम किए। ट्रांसपोर्ट विभाग को उन गाड़ियों के दिल्ली में एंट्री पर रोक लगाई थी, जो बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाली हैं। इसके अलावा उन गाड़ियों की भी जांच की गई, जिनके पास पल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था।
इस दौरान करीब 60 हजार ऐसे लोगों का चालान किया गया, जिनके पास पीयूसी (पल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट नहीं थे। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाली करीब 24063 गाड़ियों को बॉर्डर पर चेक किया गया और इनमें से 56 प्रतिशत को बॉर्डर से ही वापस कर दिया गया। ग्रैप-3 और 4 लागू होने के दौरान ऐसी 24,063 गाड़ियों को बॉर्डर पर चेक किया गया और उनमें से 13,594 को बॉर्डर से ही वापस कर दिया गया। पीयूसी की सघन जांच के बाद करीब 9.51 लाख लोगों ने इस दौरान पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाया।
डीजल वर्जन वाली गाड़ियों के चलान : अफसरों के अनुसार, ग्रैप-3 दिल्ली में 3 से 5 नवंबर तक लागू था। इस दौरान बीएस-3 पेट्रोल वर्जन वाली और बीएस-4 डीजल वर्जन वाली गाड़ियों के दिल्ली में एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस दौरान लाइट मोटर वीकल, ट्रक और हैवी मोटर वीकल की जांच की गई। इस दौरान दिल्ली में एंट्री करने वाली ऐसी 3451 गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 6 नवंबर से 18 नवंबर तक ग्रैप-4 लागू था। इस दौरान भी बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल वाली जिन गाड़ियों ने दिल्ली में एंट्री की, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। 6 से 18 नवंबर तक ऐसी 16004 गाड़ियों का चलान किया गया।