नाबालिग थी तब आरोपित ने किया रेप, बनाये वीडियो, अब सोशल मीडिया पर कर दिये वायरल, केस दर्ज
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 7:35 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लड़की से रेप कर उसके वीडियो बनाने अब इन वीडियो को वायरल करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता अब बालिग है। उसकी रिपोर्ट पर बागौर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बागौर थाना प्रभारी अयूब खां ने बीएचएन को बताया कि एक युवती ने रिपोर्ट दी कि आठ माह पहले आरोपित परसराम गुर्जर नामक युवक उसके मकान पर आया और उसे शादी का झांसा देकर रेप किया। तब वह नाबालिग थी। आरोपित ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिये। आरोपित परसराम ने अब 23 अगस्त 22 को इन अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये। पुलिस ने रेप, पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच गंगापुर थाना प्रभारी को सौंपी गई है।
Next Story