होटल पर खाने का बिल और शराब के लिए रुपये नहीं दिये तो युवक के सिर पर फोड़ी बीयर की चार बोतलें

होटल पर खाने का बिल और शराब के लिए रुपये नहीं दिये तो युवक के सिर पर फोड़ी बीयर की चार बोतलें
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। होटल पर खाना खाने गये युवक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला करते हुये बीयर की चार बोतलें फोड़ दी।  हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त का कहना है कि वह होटल पर खाना खाने गया था, जहां ये लोग पहले से मौजूद थे और उससे खाने का बिल और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। उसने इन लोगों को रुपये देने से मना किया तो ये आरोपित उस पर टूट पड़े। घटना, बिजौलियां थाने के इंद्रपुरा की बताई गई है। बिजौलियां पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस के अनुसार, चांदजी की खेड़ी गांव का अमित पुत्र कैलाशचंद्र सैन खाना खाने के लिए इन्द्रपुरा स्थित होटल पर गया। इस होटल पर पहले से सलावटिया निवासी विक्रम पुत्र बाबुलाल शर्मा, सतीश सुथार राणा जी का गुढा और इंद्रपुरा निवासी गणेश लुहार मौजूद थे। इन लोगों ने उनके खाने का बिल और शराब पीने के लिये अमित सैन से रूपयों की मांग की । अमित ने  पैसे नहीं होने की बात कहकर मना कर दिया। इस पर ये आरोपित, अमित से गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। इन लोगों ने अमित के सिर पर खाली बीयर की कांच की 4 बातलें फोड़ते हुये जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अमित के सिर पर गंभीर चोट आई । होटल के मालिक और वहां कार्यरत लोगों ने बीच-बचाव किया। हमले के बाद तीनों आरोपित वहां से भाग छूटे । इससे पहले जाते हुये ये आरोपित, पीडि़त  अमित को हाथ-पैर तोडऩे व जान से मारने की धमकी देकर गये।  अमित ने इस घटना को लेकर बिजौलियां थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।  

Next Story