कब बना था आपका स्मार्टफोन, अब फोन खुद ही बताएगा

कब बना था आपका स्मार्टफोन, अब फोन खुद ही बताएगा
X

यदि आपसे पूछा जाए कि आपका स्मार्टफोन कब का बना हुआ है तो आप शायद न बता पाएं, लेकिन जल्द ही आप यह जानकारी चुटकियों में बता सकेंगे। Google के एंड्रॉयड 14 की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। एंड्रॉयड 14 का बीटा वर्जन तो रिलीज हो गया है लेकिन फाइनल वर्जन की लॉन्चिंग में अभी वक्त लगेगा।

 गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड 14 का बीटा-4 जारी किया है। इस वर्जन में एक नया और शानदार फीचर आने वाला है जिसके बाद खुद फोन ही बताएगा कि उसे कब तैयार किया गया है। इसके लिए सेटिंग में एक नया मेन्यू मिलेगा। नए अपडेट के बाद Settings>About phone>Model में फोन की मैन्यूफैक्चरिंग तारीख दिखेगी। यह किसी भी मोबाइल यूजर के लिए सबसे जरूरी जानकारी होगी।


बता दें कि गूगल ने हाल ही में  एआई-पावर्ड हेल्प मी राइट फीचर जारी किया है। जीमेल पर वर्कस्पेस लैब्स टेस्टर के लिए रोल आउट कर दिया गया है। अब तक जीमेल में हेल्प मी राइट फीचर वर्कस्पेस लैब्स के हिस्से के रूप में केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध था। नया एआई फीचर- "हेल्प मी राइट" यूजर्स के इनपुट के आधार पर ईमेल ड्राफ्ट बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर के प्रॉम्प्ट की मदद से मैसेज टाइप कर सकता है।

  फीचर कैसे करेगा काम?

गूगल ने यह भी बताया है कि जीमेल में नए एआई-इनेबल्ड हेल्प मी राइट फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि वह अपने सपोर्ट पेज के जरिए ईमेल तैयार कर सके। यूजर्स आईओएस और एंड्रॉयड के लिए जीमेल पर कंपोज बटन टैप कर सकते हैं और स्क्रीन के नीचे राइट साइड में मौजूद हेल्प मी राइट फीचर को सिलेक्ट कर सकते हैं।

Next Story