एक देश एक चुनाव पर कब होगी कमेटी की पहली बैठक? रामनाथ कोविंद ने दी जानकारी
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sep 2023 9:07 AM GMT
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले केंद्र सरकार ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का मुद्दा उठाते हुए इस पर अमल के लिए कदम भी बढ़ा दिए हैं। बीते दिनों सरकार ने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया है। इस समिति की पहली बैठक को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है।
पूर्व राष्ट्रपति और समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने बताया कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को होने जा रही है।केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई चुनाव समिति में अध्यक्ष के अलावा 7 अन्य लोग भी शामिल हैं। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी शामिल हैं।
Next Story