महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना हो सकता है शुभ संकेत

महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना हो सकता है शुभ संकेत

 सामुद्रिक शास्त्र में आंख फड़कना शुभ-अशुभ दोनों फल देता है. महिलाओं और पुरुषों की आंख फड़कने से अलग-अलग परिणाम मिलते हैं. आइए जानते हैं आंख फड़कने के लाभ और नुकसान

Eye Blinking: महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना होता है शुभ, इस बात का भी हो सकता है संकेत

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आंख का फड़कना भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देती है. महिलाओं की बाईं आंख फड़कना शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार स्त्रियों की बाईं आंख फड़कने पर उन्हें आर्थिक लाभ मिलता है.

Eye Blinking: महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना होता है शुभ, इस बात का भी हो सकता है संकेत

वहीं अगर पुरुष की बाईं आंख फड़कती है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. इससे भविष्य में उन्हें धन हानि होने की आशंका रहती है. साथ ही विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. बेवजह परिवार या फिर दोस्तों में बहस होने के संकेत देती है पुरुषों की बाईं आंख की फड़कन

Eye Blinking: महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना होता है शुभ, इस बात का भी हो सकता है संकेत

महिलाओं की दाईं आखं फड़कना अच्छ संकेत नहीं होता. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इससे उनके कामों में बाधा पैदा हो सकती है. परिवार के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. स्वास्थ से संबंधित कोई बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Eye Blinking: महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना होता है शुभ, इस बात का भी हो सकता है संकेत

पुरुषों की दाईं आंख फड़कना शुभ माना गया है. ये उनकी प्रमोशन और धन आगमन की तरफ इशारा करता है. व्यक्ति के सारे काम बन जाते हैं. हर इच्छा पूरी होती है.

Eye Blinking: महिलाओं की कौन सी आंख का फड़कना होता है शुभ, इस बात का भी हो सकता है संकेत

विज्ञान की नजर से आंख फड़कना मांसपेशियों में तकलीफ होने की वजह से होता है. तनाव, नींद पूरी न होना, थकान आदि आंख फड़कने की वजह होते हैं.

Read MoreRead Less
Next Story