मांझी के घर चाय पीते हुए पीएम मोदी बोले- थोड़ी मीठी कर दी, मैं भी चाय बनाता था

मांझी के घर चाय पीते हुए पीएम मोदी बोले- थोड़ी मीठी कर दी, मैं भी चाय बनाता था
X

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में रोड शो के दौरान अचानक पीएम आवास लाभार्थी के घर पहुंच गए। रोड शो के दौरान सीएम का काफिला अचानक राजघाट की ओर मुड़ गया और मीरा मांझी के आवास पर रुका। पीएम मोदी को अपने घर पाकर मीरा के परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। पीएम ने मीरा की बनाई चाय पी और कहा चाय मीठी कर दी...मैं भी चाय बनाता था। उन्होंने बच्चों को दुलारा। परिजनों ने कहा, खाना खा लीजिए तो मोदी बोले अगली बार आऊंगा तो जरूर खाऊंगा...।

 मीरा के पति सूरज मांझी बहुत ही खुश थे, कहा कि यकीन नहीं हो रहा है कि पीएम हमारे गरीब खाने पर आए। ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई सपना है। बताया कि पीएम ने पूछा कि योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं... कौन-कौन सी योजना का लाभ मिल रहा है। हमने बताया कि हमें राशन मिल रहा है। पीएम आवास व उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है। फिर पूछा कि आयुष्मान कार्ड बना है... तो मैंने कहा नहीं... पीएम ने कहा बन जाएगा। बेटी नैना से पूछा कि क्या नाम है, स्कूल जाती हो कि नहीं। सबसे छोटे बेटे नैतिक को गोद में लेकर दुलारा। हमने चाय बनाई थी, मोदी जी ने चाय पी कहा, चाय का स्वाद बहुत अच्छा है, लेकिन चाय थोड़ी मीठी कर दी है। मैं भी चाय बनाता था। करीब 15 मिनट तक घर पर रहे। हमें एक घंटे पहले पता चला था कि पीएम नरेंद्र मोदी घर आने वाले हैं।

सूरज मजूदरी करते हैं, जबकि उनके पिता धनीराम मांझी गोताखोर हैं। कहा कि उसे 2021 में उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिला था। उससे पहले परिवार जर्जर मकान में रहता था। मोदी जी की कृपा से ही हमें पक्की छत नसीब हुई है। मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भी आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने स्थानीय पार्षद वीरचंद मांझी की बेटी स्वाती के साथ सेल्फी भी ली। बेटे अनुज कुमार ने राममंदिर की पेंटिंग बनाई थी। मोदी ने पेंटिंग देखी उसे सराहा और आटोग्राफ देते हुए वंदेमातरम लिखा।  

Next Story