ड्राइव करते समय ये गलती करवा सकती है आपकी कार बड़ा नुकसान जाने

ड्राइव करते समय ये गलती करवा सकती है आपकी कार बड़ा नुकसान जाने
X

 कार ड्राइव करते वक्त कुछ लोगों में अक्सर एक आदत देखने को मिलती है और वो है गियर स्टिक पर हाथ रखने की. अब चाहे कार चलाने वाला व्यक्ति गियर बदल चुका हो या बदलने वाला हो, लेकिन उसका हाथ अधिकतर गियर स्टिक पर ही होता है. आइये हम आपको बताते हैं ऐसा करने से आपकी कार के इंजन पर क्या फर्क पड़ सकता है.

1. गियर स्टिक पर हाथ न रखें

अगर आप भी कार ड्राइव करते वक्त ऐसा करते हैं तो ऐसा न करें. इस आदत को तुरंत बदल लेना चाहिए. गियर स्टिक पर हाथ रखकर कार ड्राइव करना गियर ट्रांसमिशन के लिए अच्छा नहीं होता. साथ ही ऐसा करने से इसमें खराबी भी आ सकती है. साथ ही ड्राइव करते समय गलती से ही गियर स्टिक का किसी डायरेक्शन में मूव होना भी किसी नुकसान का कारण बन सकता है.

2. गियरबॉक्स ऐसे करता है काम

दरअसल गियरबॉक्स के अंदर मौजूद सिलेक्टर फॉर्क गियर स्टिक को में गियरबॉक्स से जोड़ने का काम करती हैं. जब आप गियर स्टिक से गियर बदलते हैं तब सिलेक्टर फॉर्क ही उस जगह में जाती है जिसमें आप गियर स्टिक के द्वारा भेज रहे हैं. ज्यादार कारों में 5-स्पीड गियर के साथ एक रियर गियर का ऑप्शन होता है. जिससे आप गियर स्टिक को छह डायरेक्शन में शिफ्ट कर सकते हैं.

3. गियर बॉक्स में आ सकती है खराबी 

गियर स्टिक पर हाथ रखकर ड्राइव करना देखने में नार्मल लगता है, लेकिन टेक्निकली ये उतना नार्मल भी नहीं है. जब आपका हाथ लगातार गियर स्टिक पर रहता है. तो गियरबॉक्स में मौजूद सिलेक्टर फॉर्क पर एक दबाव बना रहता है और सिलेक्टर फॉर्क लगातार रोटेटिंग कॉलर से जुड़ा होने के कारण दबाव में रहता है. आप गियर बदलें या न बदलें लेकिन अगर आपने कार ड्राइविंग के समय गियर स्टिक पर हाथ रखा हुआ है तो अनजाने में ही सही पर आप गलती कर रहे हैं. जिसके नुकसान का सामना आपको करना पड़ सकता है.

Next Story