कार में बैठे कर रहे थे मोदी-योगी की तारीफ, सिरफिरे ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को कुचल कर मार डाला

कार में बैठे कर रहे थे मोदी-योगी की तारीफ, सिरफिरे ड्राइवर ने दूल्हे के चाचा को कुचल कर मार डाला
X

मीरजापुर : उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में पीएम और उप्र के सीएम की प्रशंसा करना दूल्हे के चाचा को महंगा पड़ गया। मृतक के भाई राकेशधर दूबे का आरोप है कि लौटते समय रास्ते में पीएम मोदी-सीएम योगी को लेकर बोलेरो (कार) चालक अमजद और राजेशधर में बहस हुई।

 

चालक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विरोध करने पर उनके भाई को गाड़ी से उतारकर कुचल दिया। वाहन में मौजूद बराती के मुताबिक राजेश के वाहन में फंसने के बावजूद चालक ने उन्हें 50 फीट तक घसीट दिया।

 

नाराज स्वजन ने सड़क मार्ग किया जाम

शोरगुल होने पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी। घटना से नाराज स्वजन ने ग्रामीणों के साथ शव को सड़क पर रखकर मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग को जाम कर दिया।

भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अमजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।

कोलाही गांव निवासी राजेशधर दूबे अपने बड़े भाई राकेशधर दुबे के बेटे प्रमोद दुबे की शादी में शामिल होने रविवार को मीरजापुर गए थे। सोमवार सुबह लगभग पांच बजे राजेशधर दूबे पांच अन्य लोगों के साथ बोलेरो से घर लौट रहे थे।

राजनीतिक बहस के बाद वारदात को दिया अंजाम

वाहन विजयपुर का अमजद चला रहा था। रास्ते में राजनीतिक बहस होने लगी। स्वजन का आरोप है कि इस दौरान चालक अमजद व दूल्हे के चाचा राजेश के बीच नोकझोंक भी हुई। अमजद बरातियों को दूल्हे के घर कोलाही ले जाना चाहता था लेकिन कुछ बराती महोखर गांव के थे, जिन्हें उतारने के दौरान राजेशधर भी उतर गए।

आरोप है कि इसी दौरान चालक अमजद ने बोलेरो से धक्का मारते हुए राजेशधर दुबे को कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई।

Next Story