कौन है देश का सबसे धनी मुख्यमंत्री

कौन है देश का सबसे धनी मुख्यमंत्री
X

सबसे अमीर मुख्यमंत्री  कौन है? किस सीएम के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है? इस तरह के सवाल आम जनता के बीच उत्सुकता बढ़ाते हैं। अब जब देश में बैक-टू-बैक हो रहे विधानसभा चुनावों और 2024 आम चुनावों की तैयारियों के बीच इस तरह के सवाल फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बुधवार को जारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट में इनके जवाब मिल गए हैं।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट में देश के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का खुलासा किया गया है। इसके अनुसार आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी देश के सबसे धनी मुख्यमंत्री हैं। जगन मोहन रेड्डी की कुल संपत्ति 510 करोड़ रुपए है। वहीं ममता बनर्जी ही इकलौती मुख्यमंत्री हैं, जो करोड़पति भी नहीं हैं।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के 19वें करोड़पति मुख्यमंत्री हैं।

इन मुख्यमंत्रियों की संपत्ति भी जानें

एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव के उपर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से कई केस वित्तीय अनियमितता से भी जुड़े हैं। ममता बनर्जी की संपत्ति सिर्फ 15 लाख रुपए है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की संपत्ति 1.2 करोड़ है जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कुल संपत्ति 1.3 करोड़ रुपए है।

97 प्रतिशत मुख्यमंत्री करोड़पति

एडीआर ने देश के कुल 30 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इनमें सिर्फ ममता बनर्जी हैं, जो करोड़पति नहीं हैं। वहीं 29 मुख्यमंत्री करोड़पति हैं। सभी मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति निकाली जाए तो यह करीब 34 करोड़ रुपए प्रति मुख्यमंत्री होगी। यह ब्यौरा 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए ब्यौरे पर आधारित है।

प्रेमा खांडू हैं दूसरे नंबर पर

एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि अरूणाचल प्रदेश के सीएम प्रेमा खांडू इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनकी संपत्ति 163 करोड़ रुपए है। वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की संपत्ति 63 करोड़ और तेलंगाना के केसीआर की संपत्ति 23 करोड़ रुपए है। पटनायक की ज्यादातर संपत्ति अचल है। 76 साल के बैचलर मुख्यमंत्री के नाम 3 प्रॉपर्टी है। पिछले साल जगन मोहन रेड्डी की संपत्ति 373 करोड़ आंकी गई थी। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति भी सिर्फ 56 लाख रुपए है।

केसीआर पर 64 क्रिमिनल केस

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर कुल 64 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें से 37 गंभीर अपराध के मामले हैं। वे पहले व्यक्ति हैं जब सीएम बने तो उनपर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज रहे। हालांकि यह भी सच है कि इनमें से ज्यादातर केस उस वक्त दर्ज किए गए थे, जब वे तेलंगाना को अलग राज्य बनाने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे। केसीआर के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं। स्टालिन पर कुल 47 केस दर्ज हैं।

मुख्यमंत्रीराज्यघोषित संपत्ति
जगन मोहन रेड्डीआंध्र प्रदेश510.38 करोड़ रुपये
पेमा खांडूअरुणाचल प्रदेश163.50 करोड़ रुपये
नवीन पटनायकओडिशा63.87 करोड़ रुपये
नेफ्यू रियोनगालैंड46.95 करोड़ रुपये
एन रंगास्वामीपुडुचेरी38.39 करोड़ रुपये
के चंद्रशेखर रावतेलंगाना23.55 करोड़ रुपये
भूपेश बघेलछत्तीसगढ़23.05 करोड़ रुपये
हिमंत बिस्वा सरमाअसम17.27 करोड़ रुपये
मेघालयकोनराड संगमा14.06 करोड़ रुपये
माणिक साहात्रिपुरा13.90 करोड़ रुपये
एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र11.56 करोड़ रुपये
प्रमोद सावंतगोवा9.37 करोड़ रुपये
बसवराज बोम्मईकर्नाटक8.92 करोड़ रुपये
एमके स्टालिनतमिलनाडु8.88 करोड़ रुपये
हेमंत सोरेनझारखंड8.51 करोड़ रुपये
भूपेंद्र पटेलगुजरात8.22 करोड़ रुपये
सुखविंदर सिंह सुक्खूहिमाचल प्रदेश7.81 करोड़ रुपये
शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेश7.66 करोड़ रुपये
अशोक गहलोतराजस्थान6.53 करोड़ रुपये
पुष्कर धामीउत्तराखंड4.64 करोड़ रुपये
प्रेम सिंह तमांगसिक्किम3.89 करोड़ रुपये
जोरमथंगामिजोरम3.84 करोड़ रुपये
अरविंद केजरीवालदिल्ली3.44 करोड़ रुपये
नीतीश कुमारबिहार3.09 करोड़ रुपये
भगवंत मानपंजाब1.97 करोड़ रुपये
योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश1.54 करोड़ रुपये
एन बीरेन सिंहमणिपुर1.47 करोड़ रुपये
मनोहर लाल खट्टरहरियाणा1.27 करोड़ रुपये
पिनराई विजयनकेरल1.18 करोड़ रुपये
ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल15 लाख रुपये

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के 19वें करोड़पति मुख्यमंत्री हैं। । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास 6.63 करोड़ की ही संपत्ति है। राजस्थान में मुख्यमंत्री के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है। मुख्यमंत्री गहलोत की आय का सबसे स्रोत मुख्यमंत्री का वेतन है। उनकी स्वयं की आय 18 लाख 56 हजार 828 रुपए है।

Next Story