EVM पर किसको दिया वोट यह सात सेकंड में दिख जाएगा; आयोग ने शक का किया खात्मा
X
By - Bhilwara Halchal |29 March 2024 1:48 PM IST
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 आपने किसको मत दिया है यह आप सात सेकेंड तक वीवीपैट मशीन में देख सकेंगे। इससे मतदाता की शंका का समाधान होगा। इस बार सभी ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनों को लगाया जाएगा। वहीं हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन की पर्चियों का मिलान किया जाएगा। इससे यह भी पता लग जाएगा कि आपने मत सही से किया है या नहीं।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर बटन दबाने के बाद किस प्रत्याशी को वोट गया, मतदाता वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन पर तुरंत इसे देख सकेंगे। सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनें लगाई जाएंगी। फिर हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों पर वीवीपैट से निकली पर्चियों का ईवीएम से मिलान किया जाएगा, ताकि किसी को शक की कोई गुंजाइश न रहेे।
Next Story