सीमा हैदर के साथ नेपाल से नोएडा की बस में कौन था? दूसरे शख्स ने दिया पाकिस्तानी महिला का किराया
नई दिल्ली,। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से एटीएस ने शक के आधार पर दो दिन तक लंबी पूछताछ की। इसके अलावा सचिन और उसके पिता से भी जांच एजेंसी ने सवाल-जवाब किए। यहां तक एटीएस सीमा के बच्चों को भी दूसरे दिन अपने साथ लेकर गई थी
लंबी पूछताछ के बाद एटीएस ने माना कि सीमा पाक जासूस नहीं है। वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा था उसके बाहर भेजने की विधिक प्रक्रिया चल रही है। उसको उसके देश जल्द वापस भेजा जाएगा। डिपोर्ट करने की तैयारी चल रही है।
नेपाल से नोएडा की बस में साथ में कौन था ?
बता दें कि पब्जी गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के सचिन के संपर्क में आई सीमा हैदर को लेकर इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है। सीमा हैदर नेपाल से नोएडा जिस बस से आई थी, उसके टिकट का किराया उसने नहीं दिया था। यह भुगतान बस में बैठे एक अन्य व्यक्ति ने किया था। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह व्यक्ति कौन था। अब सवाल हो रहा है कि क्या सीमा नेपाल से किसी और के साथ आई थी?
इधर स्थानीय निवासियों में चर्चा है कि एजेंसियों की पूछताछ के बाद सीमा को क्लीन चिट मिल गई है। स्थानीय लोग नहीं चाहते कि सीमा वापस पाकिस्तान जाए। एटीएस की पूछताछ के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बृहस्पतिवार को भी सीमा और सचिन को किसी अन्य घर में रखा गया है। कोई उन तक नहीं पहुंच सका।