थोक महंगाई, मार्च 2021 के बाद पहली बार एकल अंकों में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति

थोक महंगाई, मार्च 2021 के बाद पहली बार एकल अंकों में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति
X

 पिछले कुछ महीनों से महंगाई से जूझ रहे आम लोगों जल्द इससे राहत मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सरकार की ओर से सोमवार को जारी किए गए थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों में महंगाई लगातार पांचवे महीने कम होकर 8.39 प्रतिशत पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर में थोक मुद्रास्फीति 10.70 प्रतिशत पर थी। वहीं, अगस्त में ये 12.41 प्रतिशत थी।

बता दें, थोक महंगाई का यह 19 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले मार्च 2021 में थोक महंगाई सिंगल डिजिट में थी। इसके साथ ही देश के कोर सेक्टर में महंगाई घटकर 4.6 प्रतिशत रह गई है। सितंबर में यह करीब 7 प्रतिशत थी।

jagran

इन वस्तुओं पर कम हुईं महंगाई

मासिक आधार पर तुलना की जाए, तो अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं पर महंगाई गिरकर 6.48 प्रतिशत हो गई है, जो सितंबर में 8.08 प्रतिशत पर थी। सब्जियों पर महंगाई घटकर 17.61 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि सितंबर में 39.66 प्रतिशत थी। आलू पर अक्टूबर में महंगाई कम होकर 44.97 प्रतिशत रह गई है, जो कि पिछले महीने 49.79 प्रतिशत थी। प्याज पर महंगाई घटकर -30.02 प्रतिशत हो गई है, जो कि पिछले महीने -20.96 प्रतिशत थी।

jagran

इसके अलावा पावर और ईंधन में महंगाई गिरकर 23.17 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने 32.61 प्रतिशत थी। हालांकि,अंडे, मीट और फिश पर महंगाई अक्टूबर में 3.97 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले महीने 3.63 प्रतिशत थी।

सरकार और आरबीआई मिलकर कर उठा रहे कदम

पिछले दिनों एक कार्यक्रम में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि सरकार और आरबीआई महंगाई कम करने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। आरबीआई की ओर से ब्याज दरों को बढ़ाया गया है, जबकि सरकार मे चीजों की आपूर्ति बढ़ाने को लेकर काम किया है।

Next Story