भाजपा ने भीलवाड़ा में किसकों किया निलंबित, क्यों पकड़े गए पांच पत्रकार, मोदी भीलवाड़ा आएंगे देखे, वीडियों बुलेटिन

X
By - Bhilwara Halchal |16 Nov 2023 7:06 PM IST
भीलवाड़ा। भाजपा ने बगावत करने वाले कुछ पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों को निलंबित किया है। इन पर पार्टी के अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थकन करने व प्रचार करने का आरोप है। वहीं पुलिस ने पांच पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को भीलवाड़ा के मोदी ग्राउंड या सुखाडिय़ा स्टैडियम में से एक जगह सभा करेंगे। ऐसी और भी बड़ी खबरों के लिए देखे भीलवाड़ा हलचल का वीडियों न्यूज बुलेटिन।
Next Story