क्यों लगती हैं फुटपाथ पर दुकानें? जाम की समस्या पर हाईकोर्ट सख्त

क्यों लगती हैं फुटपाथ पर दुकानें? जाम की समस्या पर हाईकोर्ट सख्त
X

 रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस आर मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि जब दुकानदारों के लिए शहर में वेंडर मार्केट बनाया गया है तो सड़क की फुटपाथ पर दुकान क्यों लगती है। इसपर रोक लगाने को लेकर क्या किया जा रहा है।

 

 

 

 

जस्टिस आर मुखोपाध्याय ने मौखिक रूप से कहा कि वह लालपुर क्षेत्र में कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं। फुटपाथ को बसाने की योजना के बारे में अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।

 

फुटपाथ पर दुकानें लगने के चलते जाम की समस्या होती है- अदालत

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि लालपुर क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकानें लगती है, जिसकी वजह से आवागमन में परेशानी होती है। इस क्षेत्र में जाम की समस्या चुनौती बन गई है। सबसे पहले इस क्षेत्र को जाम मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से काम किया जाना चाहिए।

Next Story