क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में क्यों हारी इंडिया ? केंद्रीय गृह मंत्री ने बताई वजह

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में क्यों हारी इंडिया ? केंद्रीय गृह मंत्री ने बताई वजह
X

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले को देखने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। केवल फाइनल ही नहीं अमित शाह ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का भी लुफ्त उठाया था। 

अमित शाह ने बताया भारत के हार का कारण
एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान अमित शाह से जब वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत के हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका बहुत ही सरलता से जवाब दिया। अमित शाह ने कहा, 'बाहर रहकर इसकी मिमांसा नहीं करनी चाहिए। जो खेल के मैदान में होते हैं, वे करोड़ो प्रशंसकों के दबाव में भी खेलते हैं। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें हमेशा खिलाड़ियों का भाग्य भी साथ देता है।'

उन्होंने आगे कहा कि टीम इंडिया ने अच्छा खेला और खेल में हार-जीत लगी रहती है। बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 241 रनों का ही लक्ष्य रख पाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 43 ओवर में हासिल कर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। 


भारत के हार पर पीएम मोदी पर साधा गया था निशाना
हालांकि, फाइनल में भारत को मिली हार के बाद विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। बारमेर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का जिम्मेदार भी पीएम मोदी को ही ठहराया है। उन्होंने कहा था, पीएम का मतलब है, पनौती मोदी। हमारे लड़के अच्छा खासा वर्ल्ड कप जीत रहे थे। लेकिन, उन्हें हरवा दिया। राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की थी। 

Next Story