केजरीवाल विधानसभा में क्यों लाए विश्वास मत प्रस्ताव? भाजपा का बड़ा दावा; कोर्ट के समन पर कही ये बात
X
By - Bhilwara Halchal |16 Feb 2024 11:27 PM IST
नई दिल्ली। भाजपा का कहना है कि 62 विधायकों का समर्थन होते हुए भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विश्वास मत की जरूरत पड़ गई, जिससे पता चलता है कि उनका विश्वास कितना डगमगाया हुआ है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बजट सत्र को लेकर विधानसभा की तरफ से जारी कार्यक्रम में 17 फरवरी को सदन की कोई बैठक नहीं थी।
केजरीवाल क्यों लाए विश्वास मत प्रस्ताव
बिधूड़ी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए इस दिन भी सदन की बैठक रखवा दी है।उन्होंने कहा कि आबकारी घोटाले को लेकर ईडी द्वारा जारी समन की अनदेखी करते हुए केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था। इससे बचने के लिए उन्होंने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है।
Next Story