पत्नी ने जीजा संग मिल कर डाली दिव्यांग पति की हत्या
किशनगंज : गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के जड़झुल्ला गांव में एक पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपने मूक-बधिर पति की हत्या कर दी। रविवार सुबह मकई के खेत के किनारे कलवर्ट के पास पति का शव मिला। उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी।
ग्रामीणों ने शव की पहचान गंधर्वडांगा निवासी राशिद आलम के रूप में की। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी व जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप पत्नी आलेमा व इमामपुर हांडी पोखर निवासी उसके जीजा मुहम्मद सद्दाम पर लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके बहनोई के साथ था।
मृतक राशिद आलम मूक-बधिर थे। पत्नी से उन्हें दो बच्चे भी हुए। लोगों ने बताया कि रविवार रात में एक-दो बजे के आसपास पत्नी आलेमा अपने पति को बहलाकर घर से पश्चिम मकई खेत के पास ले गई। वहां पहले से ही आलेमा का जीजा सद्दाम मौजूद था। दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से राशिद की हत्या कर दी।