पत्नी और साले की चाकू मारकर हत्या , फैली सनसनी
महाराष्ट्र के एक शख्स ने तिरूपति के एक निजी होटल में अपनी ही पत्नी और साले की हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड जिले के निवासी युवराज के तौर पर हुई है। सभी श्रद्धालु है और तिरूपति दर्शन के लिए गए थे।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी युवराज और उनके परिवार के सदस्य तिरुमाला की तीर्थयात्रा पर गए थे। वह शहर के कपिलतीर्थम सर्कल के पास एक प्राइवेट होटल में कमरा लेकर ठहरे थे।
शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे युवराज ने अपनी पत्नी मनीषा और साले हर्षवर्द्धन की चाकू मारकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने अलीपिरी पुलिस स्टेशन (Alipiri) में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने अपराध स्थल से मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के सरकारी अस्पताल भेज दिया।
अलीपिरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और युवराज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को संदेह है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे पारिवारिक विवाद वजह है। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है।