चरित्र संदेह में पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या
मध्यप्रदेश में एक बार फिर शक ने एक परिवार को तबाह कर दिया। मामला अनूपपुर जिले का है जहां एक पति के मन में शक इस तरह घर कर गया कि उसने अपना ही परिवार तबाह कर डाला। पति ने चरित्र संदेह में पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पति के द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने का ये सनसनीखेज मामला बडहर गांव का है जहां रहने वाले रमेश सिंह श्याम ने अपनी पत्नी नीमकली की हत्या कर दी। बताया गया है कि अक्सर शराब के नशे में पति पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था। पति रमेश पत्नी के चरित्र पर शंका करता था और शुक्रवार को आरोपी ने पत्नी के चरित्र संदेह में विवाद करते हुए मारपीट की और डंडे से हमला कर दिया। पत्नी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने पर उसकी मौत हो गई।
गांव के पूर्व सरपंच और मृतिका का देवर सूरज ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।