प्रेमी के प्यार में दीवानी हुई पत्नी, पति के शराब में मिलाया जहर, 2 की मौत
जांजगीर-चांपा। शादीशुदा महिला ने पति को शराब में जहर देकर मौत की नींद सुला दी। इस शराब को पीने से पति के साथ अन्य दो भाईयों की भी मौत हो गई। पोस्टमार्ट रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने बाद पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को जेल दाखिल कर दिया है।
एएसपी अनिल सोनी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि आरोपी जयंती साण्डे निवासी परसाहीबाना का प्रेम संबंध ग्राम ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था। जिसकी जानकारी मृतक संतकुमार साण्डे को होने से आरोपियों का आए दिन गाली गलौच, मारपीट करता था। इस कारण से आरोपी जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनों मिलकर पति को जान समेत मार देगें कहकर आपस में बात करते थे। 4 सितंबर को सुबह 8 बजे मृतक संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मार कर तीनों संजय कुमार साण्डे के घर आए।
संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गए। जयंती साण्डे अपने पति संत कुमार साण्डे को अपने घर में पहले से जहर मिलाकर रखे देशी शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दिया। इसी बीच संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर आ गए तो संत कुमार सांडे देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया तथा तीनों आपस में शराब को पिए। शराब को पीने के बाद तीनों पानी-पानी लाओ कहकर छटपटाने लगे। तबियत अधिक खराब होने से उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले गए, जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार साण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया।