शराब पीकर आने पर पत्नी ने टोका, गुस्साये रिटायर्ड पुलिसकर्मी पति ने किया चाकू से वार
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर में सो फीट रोड के पास रहने वाली एक महिला को उसके सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पति ने चाकू मार दिया। चाकू का वार महिला को गाल पर लगा, जिससे वह जख्मी हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला ने उसे व छोटी बेटी को जान का खतरा बताते हुये पति की गिरफ्तारी की मांग की है।
जिला अस्पताल में उपचाररत सौ फीट रोड निवासी किरण कंवर पत्नी महेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उसका पति रिटायर्ड पुलिसकर्मी महेंद्रसिंह राठौड़ है। किरण का आरोप है कि उसके पति महेंद्र सिंह आये दिन उससे मारपीट करते है। कल भी वे शराब पीकर घर आये। वे ज्यादातर दिलीप के साथ रहते है। उनका चाल-चलन भी सही नहीं है। कल जब वे, डिं्रक कर घर आये तो, मैने उलाहना देते हुये कहा कि ड्रिंक करके घर क्यूं आये । इसे लेकर वे, मेरे साथ मारपीट करने लगे। जान से खत्म करने की धमकी देते हुये चाकू से वार किया, जो गाल पर लगा। किरण कंवर का कहना है कि पति से उसे व छोटी बेटी को उनसे जान का खतरा है। वे, जब भी आते हैं, घर में तोडफ़ोड़ करते हैं। बेटी को जान से मारने की धमकी देते हैं। किरण कंवर ने कहा कि जब उसे अस्पताल लाया गया वह बेहोश थी। बाद में बच्चे रिपोर्ट देने प्रताप नगर थाने गये तो वहां उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब का कॉल आयेगा तो ही हम रिपोर्ट लेंगे। किरण ने आरोप लगाया कि अब तक पुलिस की कार्रवाई नहीं हुई है। किरण कंवर का कहना है कि उसके पति को पुलिस जल्द से जल्द पकड़े और कार्रवाई कर अरेस्ट करे।