मृतक पेटीएम मैनेजर की पत्नी ने भी जहर खाया
X
By - Bhilwara Halchal |28 Feb 2024 12:19 PM GMT
इंदौर में 25 फरवरी को सुसाइड करने वाले पेटीएम मैनेजर गौरव गुप्ता की पत्नी मोहिनी ने बुधवार को ग्वालियर में जहर खाकर जान देने की कोशिश की। मोहिनी को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरव के मामा के बेटे का दावा है कि मोहिनी ने 15 दिन पहले जहर खरीदा था, तभी से गौरव को धमकी दे रही थी कि वो कुछ कर लेगी। इससे गौरव डिप्रेशन में आ गए थे। गौरव ने रविवार को इंदौर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी मौत के बाद मोहिनी डिप्रेशन में आ गई। उसने पहले PAYTM में परेशानी का आरोप लगाकर मामले की जांच की दिशा ही बदल दी, लेकिन घर में तीन दिन से कई तरह के सवाल उससे हो रहे थे। जिस पर वह टूट गई और पछतावे में उसने जहर खा लिया।
Next Story