पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, पति, सास सहित तीन गिरफ्तार

पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, पति, सास सहित तीन गिरफ्तार
X

चित्तौड़गढ़.भूपाल सागर थाना क्षेत्र में अनोपपुरा रोड पर खाई में मिली एक महिला की क्षत विक्षत लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला के पति, सास व देवर की पत्नी को गिरफ्तार किया है. महिला उसके पति के नाता विवाह में बाधा बन रही थी. इसीलिए पति ने परिवार के साथ मिलकर गला घोंटकर उसे अपने रास्ते से हटा दिया.

पु लिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 28 अगस्त को एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने पर थाना पुलिस व डीएसपी कपासन मौके पर पहुंचे. मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए गए. आस-पास के गांवों में पता किया, तो उक्त महिला की शिनाख्त गणेशपुरा थाना रेलमंगरा निवासी रतनी पत्नी गोपाल जटिया के रूप में हुई. रतनी गत 25 अगस्त घर से सुबह कहीं चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी उसके भाई रतनलाल ने अगले दिन थाना रेलमगरा में दर्ज कराई थी. 28 अगस्त को शाम को करीब 10 बजे सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में एक महिला की क्षत-विक्षत लाश मिलने की सूचना पर मृतका के भाई व परिवार वालों ने जाकर देखा, तो उक्त लाश उसकी बहन रतनी की थी.

Next Story