इको पार्क में पानी के लिए तरस रहे है वन्यजीव और पर्यटक

इको पार्क में पानी के लिए तरस रहे है वन्यजीव और पर्यटक
X

हमीरगढ़ (विजय/अलाउद्दीन) इको पार्क के बीच स्थित मनसा महादेव मंदिर क्षेत्र में पीछे छे महीनों से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पर्यटकों वन्य जीव को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वन्य जीव प्रेमी ने बताया कि इको पार्क कीपहाडिय़ों के बीच स्थिति ये स्थल पर्यटकों एवं वन्य जीव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है लेकिन वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र की उपेक्षा की वजह से पर्यटक वन्यजीव की पेयजल व्यवस्था 6 महीने से ठप़ पड़ी हुई है । अधिकारियों के ध्यान दिलाने के बावजूद  मंदिर के पीछे बनी पानी की टंकी लंबे समय से सुखी पड़ी हुई है ।  इससे मंदिर क्षेत्र में जीव जंतु पर्यटकों को पेयजल सुलभ नहीं हो पा रहा है  लेकिन अब यहां लगी सिंटेक्स टंकी भी गायब है टोंटी टूटी पड़ी हुई है ।  मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा बनाया पानी का टैंक 3 साल से सूखा पड़ा हुआ जबकि यहां संगोष्ठी पार्टी पर्यटकों का सर्वाधिक ठहराव रहता है लेकिन वन कर्मियों की उपेक्षा एवं जल संकट से वाटिका उजड़ती जा रही है । पर्यटकों के लिए बने शौचालय सीढिय़ों के अभाव में दुर्घटना का सबब बन गए है । वन्यजीव प्रेमी सत्यनारायण व्यास कृष्ण गोपाल लड्ढा राजू आचार्य सुभाष ओझा जगदीश वैष्णव ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षेत्र में पानी का टांका एवं पर्यटकों के लिए पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की है।

Next Story