क्या जीप ग्रैंड चेरोकी पड़ेगी दूसरी एसयूवी पर भारी, जानें भारतीय बाजार में किनसे होगा मुकाबला

अमेरिकी कार कंपनी जीप की ओर से भारतीय बाजार में लग्जरी एसयूवी ग्रैंड चेरोकी को लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने कई फीचर्स दिए हैं। इसी के साथ भारत पहला ऐसा राइट हैंड ड्राइव वाला देश है जहां पर इस एसयूवी के राइड हैंड ड्राइव वैरिएंट को लॉन्च किया गया है। हम इस खबर में बता रहे हैं कि जीप ग्रैंड चेरोकी का किन-किन एसूयवी से मुकाबला होगा।
जीप चेरोकी

जीप ग्रैंड चेरोकी एसयूवी को भारत में 77.5 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। 2022 जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत के महाराष्ट्र में असेंबल की गई सीकेडी यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। एसयूवी को बेहद मजबूत और बोल्ड डिजाइन दिया गया है। इसे उबड़-खाबड़ इलाकों के साथ-साथ सामान्य सड़कों पर भी आसानी से चलने के लिए बनाया गया है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिससे 270 हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क मिलता है। एसयूवी की ऑफरोडिंग क्षमता की बात करें तो यह 533 एमएम गहरे पानी में चल सकती है। इसमें 215 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जिससे यह आसानी से ऑफरोडिंग चुनौतियों का सामना कर लेती है। नई जीप ग्रैंड चेरोकी को एस्फल्ट ग्रे और पियानो ब्लैक के साथ एक स्पोर्टी ब्लैक-आउट इंटीरियर थीम दी गई है। इसमें दो स्क्रीन दी गई हैं जिसमें से मुख्य स्क्रीन 10.1-इंच की है। इसके साथ को-पैसेंजर के लिए एक अलग मनोरंजन स्क्रीन दी गई है। ड्यूल इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके इंटीरियर के मुख्य यूएसपी में से एक है। एसयूवी में 1,076-लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जिसे दूसरी रो वाली सीटों को गिराकर और ज्यादा किया जा सकता है। जीप ग्रैंड चेरोकी की कुल लंबाई 4912 एमएम, चौड़ाई 2149 एमएम, ऊंचाई 1798 एमएम और व्हीलबेस 2964 एमएम है।
मर्सिडीज बेंज जीएलई

मर्सिडीज की ओर से जीएलई इस सेगमेंट में जीप चेरोकी को चुनौती देगी। जीएलई की कुल लंबाई 4924 एमएम है। जबकि इसकी चौड़ाई 2157 एमएम तक है। जीएलई की ऊंचाई 1772 एमएम और व्हीलबेस 2995 एमएम है। इसमें फोर सिलेंडर वाले दो लीटर डीजल इंजन और तीन लीटर के छह सिलेंडर वाले इंजन के विकल्प मिलते हैं। दो लीटर इंजन के साथ यह एसयूवी 245 हॉर्स पावर जनरेट करती है। जबकि इसके तीन लीटर वाले इंजन से यह एसयूवी 330 हॉर्स पावर जनरेट करती है। इसमें नौ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसकी कीमत करीब 86 लाख रुपये से लेकर 1.02 करोड़ रुपये तक है।
बीएमडब्ल्यू एक्स5

जर्मनी की एक और लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की ओर से एक्स5 भी जीप चेरोकी को कड़ी चुनौती दे सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो यह एसयूवी 80 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ ऑफर होती है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत करीब 98 लाख रुपये तक जाती है। इसमें छह सिलेंडर का तीन लीटर डीजल इंजन मिलता है। डीजल के साथ ही इसमें छह सिलेंडर का तीन लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है। तीन लीटर के डीजल इंजन के साथ यह एसयूवी 265 हॉर्स पावर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क देती है। जबकि इसके पेट्रोल वाले टर्बो इंजन के साथ इससे 340 हॉर्स पावर और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एक्स5 भी जीप चेरोकी की तरह आठ स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है। इसकी कुल लंबाई 4922 एमएम, चौड़ाई 2004 एमएम, ऊंचाई 1745 एमएम और व्हीलबेस 2975 एमएम है।
ऑडी क्यू7

दुनियाभर में अपनी लग्जरी के लिए पसंद की जाने वाली ऑडी भी इस सेगमेंट में क्यू7 जैसी दमदार एसयूवी की बिक्री करती है। क्यू7 की कुल लंबाई 5064 एमएम, चौड़ाई 1970 एमएम, ऊंचाई 1703 एमएम और व्हीलबेस 2999 एमएम है। इसमें सिर्फ तीन लीटर के छह सिलेंडर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। जिससे 250 हॉर्स पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसे भी जीप और बीएमडब्ल्यू की तरह आठ स्पीड वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 83.32 लाख रुपये से होती है, जबकि इसका टॉप वैरिएंट करीब 91 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है।
